यातायात पुलिस कानपुर महानगर
आपकी सुरक्षा - हमारा दायित्व
कानपुर महानगर की बढ़ती जनसंख्या, दिन प्रति दिन वाहनों में हो रही वृद्धि, शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने एवं भारी वाहनों के शहर में प्रवेश को विनियमित करने के उद्देश्य से इस पोर्टल/वेबसाइट का शुभारम्भ किया गया है । आशा है कि आम जनमानस एवं यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करते हुए वेबसाइट को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहभागिता करेंगे जिससे कानपुर शहर को एक सुगम एवं सुदृढ़ यातायात उपलब्ध कराया जा सके ।
महानगर का यातायात प्रबन्धन सम्पूर्ण नागरिक व्यवस्था का दर्पण होता है । परिवर्तन के इस दौर में तकनीकी क्रांति के कारण वाहनों की संख्या, यातायात संसाधन एवं रोड इंजीनियरिंग में दिन प्रति दिन वृद्धि हो रही है जिसके कारण यातायात व्यवस्था एक नयी चुनौती के रूप में उभर रही है । बढ़ती जनसंख्या एवं सीमित संसाधनां में सुगम यातायात संचालन एवं शहर के हर वर्ग/विभाग के नागरिकों/कार्मिकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस पोर्टल/वेब साइट का निर्माण किया गया है । आशा है कि इसके माध्यम से प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता एवं व्यवस्था की मांग/आपूर्ति सम्बंधी जटिल प्रश्नों को हल किया जा सकेगा । जनमानस एवं यातायात पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मैं अपेक्षा करता हूं कि वे पूर्ण निष्ठा, लगन व ईमानदारी से अधिक से अधिक रूचि लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें ताकि वेबसाइट को बनाये जाने का उद्देश्य पूर्ण हो सके ।
जनपद कानपुर महानगर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से इस पोर्टल www.kanpurtrafficpolice.com का शुभारम्भ किया गया है। आवश्यक वस्तु एवं सेवाओं की आपूर्ति/परिवहन करने वाले वाहन स्वामी/फर्म से अपील है कि वे आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिये है शहर में नो-इन्ट्री अवधि में प्रवेश हेतु आवेदन करें। जिससे कि कम से कम भारी वाहन शहर में नो-इन्ट्री अवधि में प्रवेश करें तथा जनसामान्य आसानी से आवागमन कर सके तथा यातायात सुगम रूप से चलता रहे ।